12 C
Agra
Homeखेलएलिसा हीली का बड़ा ऐलान: भारत सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से...

एलिसा हीली का बड़ा ऐलान: भारत सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगी संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगने वाला है। टीम की दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने साफ किया है कि मार्च 2026 के बाद वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह देंगी। खास बात यह है कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज उनके शानदार करियर की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी।

भारत के खिलाफ आखिरी बार दिखेंगी एलिसा हीली

35 वर्षीय एलिसा हीली ने 12 जनवरी को विलो टॉक पॉडकास्ट में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भले ही आज भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का जज़्बा बाकी है, लेकिन वह प्रतिस्पर्धी आग अब महसूस नहीं कर पा रही हैं, जिसने उन्हें इतने सालों तक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी वजह से उन्होंने इसे करियर समाप्त करने का सही समय बताया। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वह मैदान पर उतरेंगी, लेकिन टी20 इंटरनेशनल मैचों से दूरी बनाए रखेंगी, ताकि टीम आने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी नए सिरे से कर सके।

कप्तानी छोड़, नए दौर की तैयारी

एलिसा हीली को साल 2023 में मेग लैनिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया की फुल-टाइम कप्तान बनाया गया था। हालांकि भारत सीरीज के टी20 मुकाबलों में उनके न खेलने से यह साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया अब भविष्य की योजना पर काम कर रहा है।
वह 6 से 9 मार्च के बीच पर्थ में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ अपने टेस्ट करियर का समापन करेंगी। यह उनके करियर का 11वां टेस्ट मुकाबला होगा। इसके बाद आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम नए कप्तान के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी।

शानदार करियर की सुनहरी कहानी

एलिसा हीली ने फरवरी 2010 में महज 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

  • वनडे: 123 मैचों में 3563 से ज्यादा रन
  • टी20I: 162 मैचों में 3054 रन, औसत 25.45
  • टी20I में नाबाद 148 रन का स्कोर, जो फुल मेंबर टीमों में किसी महिला खिलाड़ी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है
  • वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा टी20I खेलने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं।

ट्रॉफियों और अवॉर्ड्स से सजा करियर

हीली ऑस्ट्रेलिया की उस सुनहरी पीढ़ी का हिस्सा रहीं जिसने कई वर्ल्ड कप जीते।

  • महिला T20 वर्ल्ड कप: 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023
  • महिला ODI वर्ल्ड कप: 2013 और 2022
  • ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 2018 और 2019
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments