एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक परीक्षा संपन्न, अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही कम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई। हालांकि, दोनों दिनों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति उम्मीद से काफी कम रही, जिससे कई परीक्षा केंद्र खाली नजर आए। रविवार को परीक्षा के अंतिम दिन दो पालियों में आयोजन हुआ। पहली पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा 20 केंद्रों पर हुई। इसमें कुल 8574 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 3645 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4929 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों के अनुसार अंग्रेजी का प्रश्नपत्र मध्यम स्तर का था। सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न आसान रहे, लेकिन पैसेज और स्टेटमेंट आधारित सवालों ने अभ्यर्थियों को असमंजस में डाला। अलीगढ़ से आए वीरेंद्र ने बताया कि कई प्रश्न भ्रम पैदा करने वाले थे, जिससे समय अधिक लगा।
दूसरी पाली में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 10 केंद्रों पर आयोजित की गई। इस विषय में कुल 4140 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से मात्र 2405 ही परीक्षा देने पहुंचे। 1735 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों का कहना था कि यह पेपर अपेक्षाकृत कठिन था। मथुरा से आए मनीष ने बताया कि शारीरिक रचना और पोषण से जुड़े प्रश्न जटिल थे। नेगेटिव मार्किंग के डर से कई प्रश्न छोड़ने पड़े। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। उड़नदस्तों के साथ बाहरी कक्ष निरीक्षक और सहायक कक्ष निरीक्षक भी तैनात रहे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले घड़ी, आभूषण, धातु की वस्तुएं और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर ही रखने के निर्देश दिए गए थे।
सात साल बाद आयोजित हुई परीक्षा
गौरतलब है कि एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक की यह परीक्षा वर्ष 2018 के बाद पहली बार आयोजित की गई। लंबे अंतराल के बाद हुई इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का उत्साह अपेक्षाकृत कम दिखाई दिया। 17 और 18 जनवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर सीटें खाली रहीं। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि नियमित रूप से भर्तियां निकलतीं तो परीक्षा में उपस्थिति कहीं अधिक होती।


