17.7 C
Agra
Homeआगराएत्मादपुर विधानसभा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा

एत्मादपुर विधानसभा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा

30 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन, 5 से 9 दिसंबर तक चलेगी खेल प्रतियोगिता

आगरा। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से 5 दिसंबर से “विधायक खेल प्रतियोगिता” का शुभारंभ होने जा रहा है। इस आयोजन में एथलेटिक्स, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, कबड्डी, जूडो, खो-खो, क्रिकेट और रस्साकशी जैसे विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है।

सोमवार को छलेसर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क, उत्साह, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और क्षमता को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतियोगिता केवल एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए ही रखी गई है।

विधायक ने आगामी प्रतियोगिता के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (यूनिवर्सिटी कैंपस, छलेसर) का निरीक्षण भी किया, जहां 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सभी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग के इच्छुक खिलाड़ी 30 नवंबर तक पोर्टल www.kheloetmadpur.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने की अपील की।

इस अवसर पर तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ विजय कुमार, बीईओ महेंद्र सिंह, धर्मराज सिंह तथा प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments