एत्मादपुर क्षेत्र में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने इनर रिंग रोड क्षेत्र में सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 96 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह प्रस्ताव स्थानीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह की ओर से रखा गया था, जिसमें भारी वाहनों की सुगम आवाजाही, आधुनिक सड़क नेटवर्क और क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया गया था। शासन स्तर पर प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है।
करीब 1,058 एकड़ में विकसित होने वाला यह औद्योगिक क्लस्टर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही यह आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले प्रमुख जंक्शनों के निकट होने के कारण निवेश के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
योजना के अंतर्गत टोल प्लाजा के दोनों ओर चढ़ने-उतरने के लिए चौड़े मार्ग बनाए जाएंगे, जबकि रिंग रोड के समानांतर बनी सर्विस रोड को फोर लेन में तब्दील किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग को राज्य सड़क निधि से यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस क्लस्टर के माध्यम से 3,400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की संभावना है, जिससे न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।


