एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आसपुर मार्ग पर बाबली नहर के पास तेज गति से जा रहा पशुओं से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में लगभग दो दर्जन पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के समय ट्रक में सवार पांच लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही सकीट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ट्रक झांसी से लगभग 52 पशुओं को लेकर अलीगढ़ की ओर जा रहा था। बाबली नहर के समीप पहुंचते ही चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद आसपास अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मृत पशुओं को हटवाकर यातायात सुचारु कराया और ट्रक को सड़क से किनारे करवाया। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।


