मिढ़ाकुर–महुअर मार्ग पर नाले की समस्या से प्रभावित हुई किसानों की खेती

आगरा जिले की तहसील सदर के कस्बा मिढ़ाकुर में किसानों की खेती पिछले एक साल से गंभीर समस्या से जूझ रही है। नाले का दूषित पानी खेतों में भरने से फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। किसानों का कहना है कि आगरा–जयपुर हाईवे के पास मिढ़ाकुर नहर से लेकर महुअर पुल तक लोक निर्माण विभाग का नाला बना हुआ है। तहसील किरावली के गांव बरोदा सदर के समीप ग्रामीणों द्वारा नाले को अवरुद्ध कर दिए जाने से गंदा पानी खेतों में फैल रहा है। इसका सीधा असर किसानों की उपज पर पड़ रहा है।
किसान खरगजीत दीक्षित और काशीराम दीक्षित ने बताया कि नाला बंद होने से उनके करीब चार बीघा खेत जलभराव की चपेट में हैं। इसके अलावा सत्यवीर सिंह, मेघ सिंह, रामवीर सिंह, रूपकिशोर दीक्षित, जीतू, वीरेंद्र और अमरकांत सहित कई अन्य किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी ने संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया। गुरुवार को राजस्व निरीक्षक संजय गुप्ता, लेखपाल संजीव बालियान, अभिनव शर्मा, यदुवंश कुमार और सहायक चकबंदी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा जांच पूरी कर ली गई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही एसडीएम सदर और बीडीओ बिचपुरी के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या के स्थायी समाधान की कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने मिढ़ाकुर से महुअर तक नाले की सफाई कराने और पक्का नाला निर्माण कराने की मांग की है।


