अभिनेता जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल ही में एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी प्यारी बेटी एकलीन नरूला का चेहरा पहली बार सभी के सामने दिखाया है। बेटी के जन्म के एक साल बाद, इस कपल ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर मुंबई के एक गुरुद्वारे में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर तीनों बेहद खूबसूरत और खुश नजर आए। प्रिंस ने पारंपरिक सफेद कुर्ता पहना था, वहीं युविका लाल रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लगीं। छोटी एकलीन सफेद ड्रेस में परी जैसी प्यारी दिख रही थी। परिवार ने खुशी-खुशी पैपराज़ी को पोज दिए, और युविका ने बेटी को हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करना भी सिखाया। सोशल मीडिया पर एकलीन की मासूमियत और मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया।

हाल ही में इस कपल ने बेटी का पहला जन्मदिन भी बड़े प्यार से मनाया था। उस मौके पर प्रिंस ने एक भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था— “हैप्पी बर्थडे मेरी बेबी डॉल एकलीन नरूला। तुम्हारी मुस्कान ने मेरी जिंदगी बदल दी है। पापा हमेशा तुम्हारे लिए रहेंगे और तुम्हें एक अच्छा इंसान बनाएंगे—जो सबका सम्मान करे, लेकिन जरूरत पड़े तो फाइटर भी बने, मेरी रोडी, मेरी शेरनी।”
प्रिंस और युविका की लव स्टोरी ‘बिग बॉस 9’ के सेट से शुरू हुई थी। वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदली, और 12 अक्टूबर 2018 को उन्होंने शादी कर ली। 19 अक्टूबर 2024 को इस कपल ने अपनी बेटी एकलीन का स्वागत किया था। अब पहली झलक सामने आने के बाद, फैन्स इस छोटे से स्टारकिड पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।


