वन-वे व्यवस्था से बिगड़ा यातायात, आगरा में रोजमर्रा का सफर हुआ मुश्किल
आगरा में नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे सीवर कार्य ने शहर की रफ्तार थाम दी है। शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक पाइपलाइन बिछाने के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया, लेकिन इसका असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि एक किलोमीटर का रास्ता बंद होने से वाहन चालकों को छह किलोमीटर से ज्यादा चक्कर काटना पड़ रहा है।
वन-वे व्यवस्था बनी जाम की वजह
फतेहाबाद रोड पर पहले से चल रहे निर्माण कार्य के कारण यातायात दबाव में था, ऊपर से शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक सड़क को वन-वे कर दिए जाने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। फूल सैयद चौराहे से सर्किट हाउस की तरफ वाहनों की एंट्री बंद रही, जबकि बाबू जगजीवन चौक की ओर से पुरानी मंडी जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसका सीधा असर ताजगंज, फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड और आसपास के इलाकों में देखने को मिला, जहां वाहन रेंगते नजर आए।
कुछ मिनट का सफर, एक घंटे में बदला
फतेहाबाद रोड पर सामान्य तौर पर कुछ मिनट में तय होने वाला सफर एक घंटे से ज्यादा में पूरा हुआ। वाहनों को बिजली घर, किला क्षेत्र और यमुना किनारे होते हुए मॉल रोड से निकाला गया। बालूगंज चौकी चौराहे से बिजलीघर बस अड्डे तक की सड़क पर दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे पूरे रकाबगंज क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव बना रहा।
आमजन और पर्यटक दोनों परेशान
बेलनगंज निवासी ऋषभ का कहना है कि डायवर्जन के कारण उन्हें घर पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। उन्होंने चिंता जताई कि अगर यही स्थिति एक महीने तक रही तो लोगों को रोज जाम से जूझना पड़ेगा। उनका सुझाव है कि काम चरणबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि बाकी मार्ग खुले रहें। वहीं दिल्ली से आए पर्यटक स्वप्निल साहू ने बताया कि वे परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे, लेकिन वापसी में कार डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रही। किले तक पहुंचने के बाद थकान और देरी के चलते बाहर से ही देखकर लौटना पड़ा। उनका कहना है कि ऐसे विकास कार्य रात के समय होने चाहिए।
पुलिस ने मांगा सहयोग
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि डायवर्जन के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मार्गों पर बैरिकेडिंग और सूचना बैनर लगाए गए हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि एंबुलेंस और आपात वाहनों को तुरंत रास्ता दिया जाए। सोमवार से और संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस की तैनाती की जाएगी।
9 फरवरी तक लागू रहेगा डायवर्जन
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पुरानी मंडी और शाहजहां पार्क के बीच सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इस कारण 9 फरवरी तक यह सड़क बंद रहेगी और मार्ग एकतरफा रहेगा। शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी की ओर वाहन जा सकेंगे, लेकिन पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क की ओर आवागमन नहीं होगा।
पुरानी मंडी से आगरा किला या शाहजहां पार्क जाने वाले वाहनों को मॉल रोड से भेजा जाएगा, वहीं ताजमहल से किले की ओर जाने वाले वाहन भी मॉल रोड का उपयोग करेंगे।


