ओडिशा के भद्रक जिले के बसुदेवपुर ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार के जुनून में अंधे एक युवक ने 9वीं कक्षा की छात्रा के पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह वारदात अरूहा पंचायत क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।

गंभीर रूप से घायल पिता अस्पताल में भर्ती
घायल व्यक्ति की पहचान राजेंद्र राउत, निवासी कुंचागड़िया गांव के रूप में हुई है। वह अपनी 15 वर्षीय बेटी — जो 9वीं कक्षा की छात्रा है — के साथ ट्यूशन क्लास गए थे। इसी दौरान आरोपी आलोक बेहेरा, निवासी बिष्णुबिंधा गांव (बारंदुआ पंचायत), ने उन पर हमला कर दिया।
कई बार कर चुका था लड़की को परेशान
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आलोक काफी समय से तुलमतुला गांव की उस नाबालिग छात्रा को परेशान कर रहा था। वह खुद को लड़की से प्रेम करने वाला बताता था, लेकिन लड़की और उसका परिवार लगातार उससे दूरी बना रहे थे। परिजनों ने कई बार चेतावनी भी दी, पर युवक अपने जुनून से बाज नहीं आया।
ट्यूशन के बाहर बढ़ा विवाद
5 नवंबर को जब लड़की अपने पिता के साथ ट्यूशन क्लास पहुंची, तो आलोक पहले से वहां मौजूद था। पिता ने जब विरोध किया और उसे डांटा, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में युवक वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद राजेंद्र के घर पहुंचा और चाकू से उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने राजेंद्र की गर्दन पर वार किया और भाग निकला।
गांव वालों ने बचाई जान
गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस से बसुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।राजेंद्र राउत ने बताया, “आलोक हमारे घर आता-जाता था। धीरे-धीरे वह मेरी बेटी से जबरदस्ती संपर्क रखने लगा। जब हमने उसे मना किया, तो उसने धमकाना और मारपीट करना शुरू कर दिया। कल जब मैंने उसे ट्यूशन के बाहर देखा और पूछा, तो उसने अचानक चाकू से हमला कर दिया।”
पुलिस ने बाइक जब्त की, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही बसुदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी द्वारा मौके पर छोड़ी गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
इलाके में तनाव, लोगों की मांग – सख्त कार्रवाई हो
इस घटना के बाद अरूहा और तुलमतुला पंचायतों में तनाव फैल गया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।


