12 C
Agra
Homeआगराएएमयू के एसएन हॉस्टल में छात्रा की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बना जांच...

एएमयू के एसएन हॉस्टल में छात्रा की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बना जांच का केंद्र

पारिवारिक टूटन से जूझ रही थी एएमयू छात्रा, हॉस्टल में उठाया आत्मघाती कदम

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एसएन गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक परिस्थितियों को घटना की अहम वजह माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा अपने माता-पिता के अलगाव और उनके दोबारा विवाह को लेकर मानसिक तनाव में थी। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि अब तक की जांच और परिजनों से हुई बातचीत में सामने आया है कि छात्रा के माता-पिता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों ने दूसरी शादी कर ली थी, जबकि छात्रा चाहती थी कि उसके माता-पिता फिर से एक हो जाएं। इस स्थिति से वह लगातार आहत और परेशान रहती थी।

पुलिस के मुताबिक छात्रा अपने माता-पिता के संपर्क में बनी रहती थी और इसी मानसिक तनाव के कारण वह 28 दिसंबर से घोषित छुट्टियों में भी घर नहीं गई। आशंका जताई जा रही है कि 12 जनवरी को उसने अपने पिता से इसी मुद्दे पर बातचीत की थी। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल के दौरान ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी छात्रा के रिश्ते के मामा को दी गई, जो एएमयू में शिक्षक हैं। इसके बाद पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना मिली। परिजन लखनऊ से अलीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को मुख्य कारण मान रही है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

घूमने जाने को लेकर भी हुआ था विवाद

जांच में यह बात भी सामने आई है कि छात्रा अपने पिता से कहीं बाहर घूमने जाने की अनुमति मांग रही थी, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। पुलिस इस बिंदु को भी जांच में शामिल किए हुए है कि कहीं यह तनाव भी घटना की वजह तो नहीं बना।

विश्वविद्यालय प्रशासन मौके पर पहुंचा

घटना की जानकारी मिलते ही एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून समेत विश्वविद्यालय का प्रशासनिक अमला मेडिकल कॉलेज पहुंचा और चिकित्सकों से बातचीत की। छात्रा की मौत की पुष्टि के बाद हॉस्टल में पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं भी हॉस्टल परिसर में एकत्र हो गईं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या की वास्तविक वजह पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments