21.1 C
Agra
Homeदेशउत्तराखंड और जम्मू में दर्दनाक सड़क हादसे, 8 लोगों की मौत

उत्तराखंड और जम्मू में दर्दनाक सड़क हादसे, 8 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। लोहाघाट क्षेत्र के बागधारा घाट के पास एक बारात से लौट रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर लोहाघाट उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में भर्ती घायल

उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और डॉ. अजीम ने बताया कि भास्कर पांडा (किलोटा) की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है। अन्य घायलों में धीरज निवासी रुद्रपुर, 14 वर्षीय राजेश (लाखतोली), पांच वर्षीय चेतन चौबे (दिल्ली) और वाहन चालक देवदत्त (38), निवासी शेराघाट शामिल हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

हादसे में जान गंवाने वाले

इस दुर्घटना में भावना चौबे, उनका पुत्र प्रियांशु, प्रकाश चंद्र उनियाल (40, बिलासपुर), केवल चंद्र उनियाल (35) और सुरेश नौटियाल (32, पंतनगर) की दुखद मौत हो गई। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर में कार दुर्घटना से तीन की मौत

वहीं जम्मू संभाग के कठुआ जिले में भंडार रोड पर गुरुवार शाम करीब सात बजे एक ऑल्टो कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान राकेश कुमार (गट्टी), जीवन (सिटिंग कोटे) और विक्की (खेम राज) के रूप में हुई है। जीवन और विक्की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि राकेश कुमार की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।

घायलों में शशुपाल शर्मा (महानपुर) को सिर में गंभीर चोट व पैर में फ्रैक्चर हुआ है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर करने की आवश्यकता बताई जा रही है। दूसरे घायल मोहन सिंह (22) को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति संतोषजनक है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments