इंडिगो ऑपरेशन ठप: दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी, सुप्रीम कोर्ट में PIL
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की परिचालन व्यवस्था शनिवार को लगातार पाँचवें दिन भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाई। देशभर में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से हज़ारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एयरलाइन के अनुसार, शुक्रवार को 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं, जबकि गुरुवार को भी करीब 550 फ्लाइट्स पूरी तरह से निलंबित रहीं। चार दिनों से जारी इस अव्यवस्था के कारण कई यात्रियों की योजनाएं धरी की धरी रह गईं और बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
इस बीच, उड़ान रद्द होने से यात्रियों को हुए नुकसान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में शीर्ष अदालत से इस मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई है, ताकि प्रभावित यात्रियों को राहत मिल सके और एयरलाइन से जवाबदेही तय की जा सके। याचिकाकर्ता का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होना यात्रियों के अधिकारों का उल्लंघन है।
दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति ज़रूर जांच लें।
एक्स (ट्विटर) पर साझा किए गए संदेश में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा — “हमें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि इंडिगो की उड़ानें अब चरणबद्ध तरीके से दोबारा शुरू हो रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट स्टेटस की पुष्टि करें।” हालांकि, डर और अव्यवस्था के बीच शुक्रवार आधी रात तक दिल्ली एयरपोर्ट से सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।


