
ईदगाह रेलवे लाइन पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण से पहले आवश्यक यूटिलिटी शिफ्टिंग को लेकर मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण से जुड़ी पूरी कार्ययोजना, क्षेत्र की मौजूदा स्थिति और यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित करने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
निरीक्षण में नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को ब्रिज के पिलर और लैंडिंग पॉइंट के प्रस्तावित स्थान दिखाए गए। साथ ही विद्युत लाइनों, सीवर लाइन और जलापूर्ति पाइपलाइन को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पर निर्देश दिए गए। रेलवे अधिकारियों ने सभी विभागों से यूटिलिटी शिफ्टिंग की तय समय-सीमा जल्द उपलब्ध कराने को कहा, ताकि निर्माण कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू किया जा सके।
तीन नए आरओबी बनेंगे, जाम से मिलेगी राहत
शहर में बढ़ती यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब 110 करोड़ रुपये की लागत से तीन रेलवे ओवर ब्रिजों का निर्माण प्रस्तावित है। मुख्य आरओबी ईदगाह रेलवे लाइन को पार करते हुए सीधे सदर तहसील चौराहे तक पहुंचेगा, जबकि नगला छउआ और बारहखंभा के आरओबी को इससे जोड़ा जाएगा। इन ओवर ब्रिजों के बन जाने के बाद ईदगाह से सदर तहसील चौराहे तक का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। साथ ही शाहगंज, जगनेर रोड, रुई मंडी, आगरा कैंट स्टेशन मार्ग और ईदगाह क्षेत्र की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों को जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


