ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में घिरीं नेहा शर्मा, जांच एजेंसी ने दर्ज किया बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नेहा शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक जांच मामला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘1एक्सबेट’ से जुड़े धन शोधन केस में उनसे पूछताछ की है। अधिकारियों के मुताबिक नेहा शर्मा का बयान पीएमएलए (PMLA) कानून के तहत दर्ज किया जा रहा है।
जांच एजेंसी को शक है कि अभिनेत्री इस मंच से जुड़े कुछ प्रमोशनल कैंपेन और विज्ञापनों का हिस्सा रहीं, जिसके चलते उनका नाम जांच के दायरे में आया है। बताया जा रहा है कि ‘1एक्सबेट’ भारत में बिना सरकारी मंजूरी के ऑपरेट कर रहा था और सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म व प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय यूजर्स को टारगेट कर रहा था।
इससे पहले इसी केस में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से भी पूछताछ की जा चुकी है, जिसके बाद ED ने उनकी कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। जांच एजेंसी का कहना है कि सट्टेबाजी ऐप कुराकाओ में रजिस्टर्ड है और खुद को 18 साल के अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाला प्लेटफॉर्म बताता है।
मामले की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस सिलसिले में क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (जो ‘1एक्सबेट’ की ब्रांड एंबेसडर बताई जा रही हैं), पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की जा चुकी है।
गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत में रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर सख्ती दिखाते हुए नए नियम लागू किए हैं। ऐसे में इस केस को ऑनलाइन बेटिंग इंडस्ट्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ED की जांच में नेहा शर्मा की भूमिका को लेकर क्या नया खुलासा होता है और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।


