18.2 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशइंस्टाग्राम पोस्ट के बाद सिपाही ने लगाई फांसी, कल्याणपुर में मचा हड़कंप

इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद सिपाही ने लगाई फांसी, कल्याणपुर में मचा हड़कंप

डायल 112 में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में डायल–112 सेवा में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही कश्यपनगर इलाके में किराये के मकान में रहता था। घटना से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें जीवन से निराशा झलक रही थी।

सोमवार रात सिपाही द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो रील और स्टेटस अपलोड किया गया। अगले दिन दोपहर घटना का खुलासा तब हुआ जब उसी मकान में रहने वाले एक दरोगा वहां हेलमेट लेने पहुंचे। भीतर से दरवाजा बंद होने पर खिड़की का कांच तोड़कर अंदर झांकने पर सिपाही का शव पंखे के सहारे रस्सी से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक सिपाही महेंद्र सिंह (30) मूल रूप से मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र का निवासी था। वह पीआरवी कल्याणपुर में तैनात था और माधवपुरम स्थित एक मकान में किराये पर रह रहा था। करीब दस दिन पहले उसने पत्नी कविता और अपने दो बच्चों को मथुरा से कानपुर बुलाया था, लेकिन रविवार रात वह उन्हें वापस मथुरा भेजकर खुद कमरे में अकेला रह गया था।

परिजनों के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले उसकी अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी और उसने ड्यूटी जाने की बात कहकर फोन काट दिया था। एडीसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि सिपाही के मोबाइल को जांच में लिया गया है, जिसमें आत्महत्या से पहले डाले गए दो स्टेटस मिले हैं। परिवार से बातचीत की जा रही है। यदि किसी प्रकार के आरोप सामने आते हैं तो मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments