जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, इंदौर सड़क हादसे में तीन जिंदगियां खत्म
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रालामंडल बाईपास पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दुर्घटना को और अधिक संवेदनशील बना दिया राजनीतिक और सामाजिक रूप से चर्चित परिवारों से जुड़े नामों ने। हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के पुत्र प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मृत्यु हो गई। कार में मौजूद चौथी युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जन्मदिन की खुशी बदली मातम में
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी युवक-युवतियां प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। रात के समय तेज रफ्तार और संभवतः वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण नेक्सन कार पीछे से सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
अस्पताल में शोक का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, आनंद कासलीवाल सहित अन्य परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में गमगीन माहौल देखने को मिला। हादसे की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और परिचित भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है। शहर में इस दर्दनाक घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।


