इंडोनेशिया में एक भीषण सड़क हादसे ने सोमवार रात कई परिवारों को शोक में डुबो दिया। राजधानी जकार्ता से ऐतिहासिक शहर योग्यकार्ता जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर कंक्रीट बैरियर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बस में कुल 34 यात्री सवार थे। दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई, जब तेज रफ्तार के दौरान ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री बस से बाहर जा गिरे, जबकि कुछ लोग क्षतिग्रस्त बस के ढांचे में फंस गए।
नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के करीब 40 मिनट बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल से छह शव बरामद किए गए, जबकि अन्य दस यात्रियों ने अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में 18 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों को भी गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। मीडिया में सामने आई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त पीली बस सड़क किनारे पलटी हुई दिखाई दी, जिसे चारों ओर से पुलिस, बचावकर्मी और स्थानीय लोग घेरे हुए थे। मौके पर मौजूद एम्बुलेंस लगातार घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी रहीं।


