12 C
Agra
Homeमनोरंजनइंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन, पत्नी मार्था एले...

इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन, पत्नी मार्था एले ने साझा किया दर्द

इंडियन आइडल सीजन 3 जीतकर देशभर में पहचान बनाने वाले मशहूर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का रविवार, 11 जनवरी को निधन हो गया। उनके अचानक चले जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। प्रशांत की पत्नी मार्था एले ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई और वह नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए।

पत्नी मार्था एले का भावुक बयान

ANI से बातचीत के दौरान मार्था खुद को संभाल नहीं पाईं। उन्होंने कहा कि उन्हें देश-विदेश से लगातार फोन कॉल्स और संदेश मिल रहे हैं।
मार्था ने कहा, “लोगों का इतना प्यार देखकर मैं भावुक हूं। जो मुझे जानते हैं, जो नहीं जानते, सबका साथ मिल रहा है। लोग अस्पताल आए, मेरे घर के बाहर खड़े हैं, फूल भेज रहे हैं। कृपया उन्हें उसी प्यार से याद रखें जैसे आप हमेशा करते आए हैं। वह एक बहुत अच्छे इंसान और खूबसूरत आत्मा थे।”

मौत को लेकर फैली अफवाहों पर विराम

प्रशांत तमांग की अचानक मौत के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मार्था ने साफ शब्दों में सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से प्राकृतिक मृत्यु थी। जब उन्होंने हमें छोड़ा, वह सो रहे थे और मैं उसी समय उनके पास थी।” दिल्ली पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की। ADCP साउथ-वेस्ट दिल्ली अभिमन्यु पोसवाल ने बताया कि माता चानन देवी अस्पताल से मिली मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रशांत को अस्पताल में मृत घोषित किया गया था और मामले में जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गईं।

इंडियन आइडल से लेकर फिल्मों तक का सफर

दार्जिलिंग के रहने वाले प्रशांत तमांग ने अपने करियर की शुरुआत वेस्ट बंगाल पुलिस ऑर्केस्ट्रा से की थी। साल 2007 में इंडियन आइडल 3 जीतने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रखा और नेपाली फिल्मों से अपनी शुरुआत की। गोरखा पलटन, निशानी जैसी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उन्होंने हिंदी प्रोजेक्ट्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वह हाल ही में ‘पाताल लोक’ सीजन 2 में नजर आए थे और खबरों के मुताबिक सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी दिखने वाले थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments