घर के बाहर रखे पानी के ड्रम में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत
आगरा जिले के आगरा के बाह थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। मोहल्ला खटीक टूला में घर के बाहर सीढ़ियों के पास रखे आधे कटे प्लास्टिक ड्रम में गिरने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, अखिलेश कुमार के घर के बाहर पशुओं के लिए पानी भरने को एक ड्रम रखा हुआ था। उसी के पास उनका डेढ़ वर्षीय बेटा कान्हा खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अनजाने में ड्रम में गिर गया, लेकिन काफी देर तक किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। जब परिजनों ने बच्चे को ड्रम में देखा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घबराए परिजन कान्हा को तुरंत बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिवार को उम्मीद थी कि बच्चा जीवित हो सकता है। शव घर लाने के बाद जब पेट दबाया गया तो मुंह से पानी और झाग निकलने लगा, जिससे परिजनों को भ्रम हुआ और वे बच्चे को दोबारा अस्पताल ले गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने फिर से मौत की पुष्टि की।
कान्हा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उससे बड़ी दो बहनें सृष्टि (12 वर्ष) और मोनिका (10 वर्ष) हैं। बेटे की मौत से मां राखी और दादी भगवान देवी सदमे में हैं और बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे की मौत पानी से भरे ड्रम में डूबने से हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने स्पष्ट किया कि बच्चे के पेट में पानी भर जाने के कारण दबाने पर पानी निकला, जिससे परिजनों को गलतफहमी हो गई थी।


