
आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित कलवारी, रॉयल नगर में 11 नवंबर को मो. आदिल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आदिल की मां मेहरुन निशा का कहना है कि बेटे और उसकी पत्नी सामिया के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर को जब आदिल अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, तब वहां पत्नी सामिया, उसके जीजा चांद, जीजा के भाई फरीद, आशिक कुरैशी और दो अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद दोबारा ससुराल जाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया।
मां के अनुसार, इसी मानसिक दबाव के चलते आदिल ने फंदा लगाकर जान दे दी। बेटे के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। जगदीशपुरा इंस्पेक्टर ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


