दिल्ली धमाके की जांच पहुँची फरीदाबाद, अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में हुए हालिया धमाके की जांच अब हरियाणा के फरीदाबाद तक फैल गई है। इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े ट्रस्ट सदस्यों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ चल रही जांच के तहत बुधवार तड़के दिल्ली सहित कई स्थानों पर लगभग 25 जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे आरंभ हुई और टीमों ने विभिन्न ऑफिस व ठिकानों की तलाशी ली। फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कार्यालय में भी ईडी अधिकारियों ने प्रवेश कर दस्तावेज, डिजिटल डेटा, फाइलें और अन्य रिकॉर्ड खंगाले।
चेयरमैन को दिल्ली पुलिस के दो समन
कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल मामले में जाँच को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को दो समन भेजे थे। यह समन यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (UGC) की शिकायतों पर आधारित है, जिसमें फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं।
कई गड़बड़ियों के मिलने का दावा, बयान आवश्यक
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अनुसार, संस्थान की कार्यप्रणाली, मान्यता से जुड़े दस्तावेजों और संबंधित लोगों की गतिविधियों में असंगतियां पाई गई हैं, जिन्हें स्पष्ट करने के लिए चेयरमैन का बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एनएएसी व यूजीसी दोनों द्वारा विश्वविद्यालय के दावों की समीक्षा किए जाने पर गंभीर अनियमितताएँ सामने आने का दावा किया गया, जिसके चलते पुलिस ने 14 नवंबर की रात दो एफआईआर दर्ज की थीं।
धमाके की जांच से संभावित कड़ी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि चेयरमैन को समन भेजा जाना केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि चल रही बड़ी जांच का हिस्सा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से जुड़े कुछ संदिग्धों का संबंध विश्वविद्यालय से रहा हो सकता है। इसी वजह से जांच अधिकारी वित्तीय गतिविधियों, दस्तावेजों और आंतरिक अनुमोदनों को भी खंगाल रहे हैं।


