22.6 C
Agra
Homeआगराआगामी बजट में आगरा को विशेष आर्थिक क्षेत्र घोषित करने की मांग

आगामी बजट में आगरा को विशेष आर्थिक क्षेत्र घोषित करने की मांग

आगरा। जीवनी मंडी स्थित कार्यालय में हुई बैठक में नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आगामी केंद्रीय बजट को लेकर आगरा से जुड़ी प्रमुख आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक के बाद चैंबर की ओर से छह बिंदुओं वाला मांगपत्र तैयार कर वित्त मंत्री को प्रेषित किया गया।

मांगपत्र में आगरा को विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) घोषित करने की प्रमुख मांग शामिल है। चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि ताज ट्रेपेजियम ज़ोन (TTZ) से जुड़ी पाबंदियों के चलते स्थानीय उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में आयकर और जीएसटी के वसूली लक्ष्यों में बढ़ोतरी नहीं की जानी चाहिए।

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त राहत देने और आयकरदाताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रावधान लागू करने की मांग भी रखी गई है। बैठक में अनिल वर्मा, प्रार्थना जालान, राजकिशोर खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, दीपक माहेश्वरी, अवनीश कौशल और राजकुमार भगत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments