14.8 C
Agra
Homeआगराआगरा: शमसाबाद पुलिस ने फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

आगरा: शमसाबाद पुलिस ने फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे, जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

शमसाबाद थानाध्यक्ष पवन कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मोनू पुत्र टुंडाराम के रूप में हुई है, जो इरादतनगर रोड क्षेत्र का निवासी है। आरोपी काफी समय से पुलिस से बचता फिर रहा था और बार-बार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था।

सोमवार को थाने को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी करते हुए उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समाज में अपराध फैलाने वाले तत्वों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे तक पहुंचाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments