आगरा। जिला वाणिज्य बंधु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद बंगारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। बैठक में न्यू आगरा से दयालबाग तक सड़क पर डिवाइडर निर्माण, नामनेर चौराहे पर जाम और अतिक्रमण हटाने, तथा संजय प्लेस में पार्किंग व्यवस्था सुधारने की मांग प्रमुख रही।

भोगीपुरा चौराहा से रुई की मंडी तक लगातार लग रहे जाम की समस्या पर डीएम ने एसीपी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा के कारण यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। व्यापारियों ने शहर के बाजार क्षेत्रों में मल्टी लेवल पार्किंग विकसित करने का सुझाव दिया।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी देवेंद्र गुप्ता ने सेवला रोहता क्षेत्र में नाला निर्माण की मांग उठाई, वहीं ब्रजेश पंडित ने साईं की तकिया से नामनेर चौराहा तक फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही। जय पुरसनानी ने कहा कि भोगीपुरा से रुई की मंडी तक ऑटो और ई-रिक्शा के कारण यातायात अव्यवस्थित रहता है। दिलीप खूबचंदानी ने सुझाव दिया कि लोहामंडी की तर्ज पर न्यू आगरा थाना से दयालबाग तक सड़क पर डिवाइडर बनाया जाए।
इस दौरान ताजगंज व्यापार मंडल के राजेश राठौर ने डीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। डीएम ने संजय प्लेस में पार्किंग व्यवस्था के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) को समिति गठित करने के निर्देश दिए। समिति में व्यापार मंडल अध्यक्ष टी.एन. अग्रवाल और द शू फैक्टर्स फेडरेशन अध्यक्ष विजय सामा को शामिल करने का निर्णय लिया गया। संजय अरोरा सहित अन्य व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।


