23.5 C
Agra
Homeआगराआगरा में वोटर लिस्ट अपडेट तेज़ी से जारी, 90% से अधिक मतदाताओं...

आगरा में वोटर लिस्ट अपडेट तेज़ी से जारी, 90% से अधिक मतदाताओं तक फॉर्म पहुंचे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएस सिटी यमुनाधर चौहान ने जानकारी दी कि जिले में मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अब तक 3,696 बीएलओ घर-घर पहुंचकर 32.58 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा चुके हैं। जिले के कुल 36 लाख मतदाताओं में से लगभग 90.51% लोगों तक फॉर्म पहुंच चुके हैं

डीएम आगरा

बीएलओ इन फॉर्मों को भरवाकर वापस भी एकत्र कर रहे हैं। एडीएम के अनुसार एत्मादपुर विधानसभा में 4.68 लाख मतदाताओं में से 4.53 लाख फॉर्म बांटे जा चुके हैं।
आगरा कैंट क्षेत्र में 4.82 लाख मतदाताओं में से 4.17 लाख,
आगरा दक्षिण में 3.70 लाख में से 3.33 लाख प्रपत्र वितरित हुए हैं।

इसके अलावा—

  • आगरा उत्तर में 3,79,366
  • आगरा ग्रामीण में 3,85,517
  • फतेहपुर सीकरी में 3.38 लाख
  • खेरागढ़ में 3.29 लाख
  • फतेहाबाद में 3.20 लाख
  • बाह में 3.05 लाख फॉर्म बांटे जा चुके हैं।

जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे प्रपत्र को ध्यान से भरकर समय पर जमा करें। किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 1950 या 0562-2250170 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments