9.9 C
Agra
Homeआगराआगरा में वेतन मांगना पड़ा महंगा, फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से बर्बरता

आगरा में वेतन मांगना पड़ा महंगा, फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से बर्बरता

आगरा के एकता थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। वेतन की मांग करने पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को उसके ही कंपनी संचालक और साथियों ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि पीड़ित को शौचालय में ले जाकर निर्वस्त्र किया गया और लाठी-डंडों से हमला किया गया। पीड़ित युवक की पहचान फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित टापा खुर्द निवासी वैभव चौहान के रूप में हुई है। उनके पिता अशोक कुमार चौहान ने इस संबंध में कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

परिजनों के अनुसार, वैभव आगरा के बरौली अहीर, शमसाबाद रोड स्थित पीवोटल मैनेजमेंट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। 30 दिसंबर 2025 को वह अपने रुके हुए वेतन के भुगतान के लिए फिरोजाबाद से कंपनी कार्यालय पहुंचा था। वहां वेतन देने से इनकार करते हुए कंपनी के मैनेजर विपिन भदौरिया और कर्मचारी सौरभ चौहान व रामनरेश ने उसे जबरन भवन के ऊपरी हिस्से में बने शौचालय में ले जाकर मारपीट की।

बताया गया कि आरोपियों ने वैभव के कपड़े उतरवाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। गंभीर रूप से घायल वैभव किसी तरह देर रात करीब 10 बजे अपने घर फिरोजाबाद पहुंचा और पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावर दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में एसीपी ताज सुरक्षा पीयूष कांत राय ने पुष्टि की है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments