नए साल की शुरुआत के साथ ही आगरा में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भीषण सर्दी, गलन और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल जाने वाले छात्रों को राहत दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर के अनुसार, ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए 6 से 8 जनवरी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई समेत सभी बोर्डों के 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। यह आदेश जिले के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
सीजन की सबसे ठंडी रात
रविवार को इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को घना कोहरा छाए रहने और अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
बढ़ा प्रदूषण, स्वास्थ्य को खतरा
ठंड और कोहरे के चलते शहर में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ा है। स्मार्ट सिटी के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जबकि अन्य प्रमुख क्षेत्रों में यह 350 से ऊपर रहा। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शहर का औसत AQI 163 रिकॉर्ड किया गया है।


