पवावली गांव में बिजली के तार को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत
आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के पवावली गांव में बिजली के तार को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गांव में बिजली के तार की ऊंचाई को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान 50 वर्षीय भूरा पर डंडे से हमला किया गया। आरोप है कि उसके सिर पर वार किया गया और गुप्तांग पर भी गंभीर चोट पहुंचाई गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
डीसीपी पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि गांव में पहले से बिजली का तार लगा हुआ था, जिसे ऊपर-नीचे करने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद के दौरान भूरा के साथ मारपीट हुई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।


