आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र स्थित मुड़ी चौराहा के ओम नम शिवाय अस्पताल में रविवार को प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो जाने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक लोग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे रहे।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जस्सा चावली निवासी 28 वर्षीय रमा पत्नी प्रदीप को शनिवार रात प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11 बजे डॉक्टर ने ऑपरेशन किया, जिसके बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। थोड़ी देर बाद ही रमा की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने रमा की गंभीर हालत की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी। शाम करीब चार बजे अस्पताल स्टाफ उसे एंबुलेंस से आगरा रेफर कर रहा था। रास्ते में टेढ़ी बगिया के पास परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने एंबुलेंस रुकवाई। तब तक रमा की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि हंगामे के दौरान अस्पताल संचालक सत्यवीर सिंह और स्टाफ मौके से फरार हो गया। देर शाम तक बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर जमा रहे। पुलिस स्थिति को काबू में करने का प्रयास करती रही। समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था।


