14 C
Agra
Homeआगराआगरा: नाला निर्माण में बड़ी लापरवाही, ठेकेदार पर जुर्माना

आगरा: नाला निर्माण में बड़ी लापरवाही, ठेकेदार पर जुर्माना

यमुनापार क्षेत्र के टेढ़ी बगिया से कालिंदी विहार को जोड़ने वाली 100 फुटा रोड पर चल रहे नाला निर्माण के दौरान एक फर्नीचर शोरूम का अगला हिस्सा ढह गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही शोरूम मालिक को हुए नुकसान की भरपाई कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

नगर निगम की ओर से टेढ़ी बगिया इलाके में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार दोपहर खुदाई के समय अचानक पास स्थित फर्नीचर शोरूम की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के वक्त दुकान बंद कर रहा कर्मचारी जुबैर बाल-बाल बच गया, वह नाले में गिरते-गिरते बच गया।

दीवार गिरने से शोरूम में रखा कांच, लाइटिंग का सामान, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस कुर्सियां, सोफा समेत कई कीमती फर्नीचर नाले में जा गिरे। शोरूम संचालक पवन बघेल ने मुख्यमंत्री पोर्टल और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए करीब 9 से 10 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया है।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने घटना के बाद मामले की जांच कराई। अभियंताओं की रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार को दोषी ठहराते हुए जुर्माना लगाया गया और नुकसान की भरपाई के आदेश जारी किए गए हैं।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह घटना पहली नहीं है। इससे पहले 14 अक्टूबर को ओम वाटिका के पास एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खुदाई के दौरान ढह गई थी, जिसमें दुकानदार ने करीब 4 लाख रुपये का नुकसान बताया था। वहीं, 17 अक्टूबर की रात ट्रांस यमुना थाने के पास अमरदीप ढाबे का अगला हिस्सा गिर गया था। सौभाग्य से उस समय अंदर मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने नाला निर्माण के दौरान बरती जा रही सुरक्षा और तकनीकी लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments