22.2 C
Agra
Homeआगराआगरा–जयपुर हाईवे पर कंटेनर में आग, सैमसंग के दर्जनों फ्रिज खाक

आगरा–जयपुर हाईवे पर कंटेनर में आग, सैमसंग के दर्जनों फ्रिज खाक

आगरा–जयपुर हाईवे पर थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पथौली नहर पुल के नीचे गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। नोएडा से चेन्नई जा रहे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। कंटेनर में Samsung कंपनी के फ्रिज लदे थे। इस दुर्घटना में करीब 10 से 11 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। चालक दीपक शर्मा, निवासी कचनऊ गांव (थाना बलदेव, मथुरा), के अनुसार कंटेनर में कुल 118 फ्रिज रखे हुए थे। पथौली पुल के पास अचानक कंटेनर का टायर फट गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया।

बिजली के तारों की चपेट में आते ही कंटेनर में आग भड़क उठी। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक 80 से 85 फ्रिज पूरी तरह जल चुके थे, जबकि बाकी फ्रिज भी आग और तेज गर्मी से क्षतिग्रस्त हो गए। चौकी इंचार्ज बिचपुरी मोहित मलिक ने बताया कि वाहन को बचाने की कोशिश में कंटेनर बिजली लाइन से टकरा गया, जिससे आग लगी। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक सुरक्षित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments