23.5 C
Agra
Homeआगराआगरा को मिलेगा अत्याधुनिक नक्षत्रशाला एवं साइंस पार्क का तोहफा

आगरा को मिलेगा अत्याधुनिक नक्षत्रशाला एवं साइंस पार्क का तोहफा

39.62 करोड़ की लागत से 18 माह में तैयार होगा प्रोजेक्ट, छात्रों को मिलेगा खगोल विज्ञान का अनुभव

आगरा के पंचकुइयां क्षेत्र में अब छात्रों और विज्ञान प्रेमियों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बनने जा रहा है। 39.62 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली “नक्षत्रशाला एवं साइंस पार्क” उत्तर प्रदेश की तीसरी विकसित नक्षत्रशाला होगी। इस परियोजना से न केवल विद्यार्थियों को खगोलशास्त्र के रहस्यों को करीब से समझने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र शैक्षिक पर्यटन का नया केंद्र भी बनेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को कोठी मीना बाजार स्थित एक रेस्तरां में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस नक्षत्रशाला का शिलान्यास 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

मंत्री उपाध्याय ने बताया कि यह नक्षत्रशाला सौर ऊर्जा से संचालित होगी और इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त साइंस पार्क भी विकसित किया जाएगा। पार्क में एग्जिबिशन हॉल, साइंस वर्कशॉप, पैंट्री, कार्यशाला कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा होने की योजना है। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सुनील करमचंदानी और ओम प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments