झारखंड पुलिस की कस्टडी से भागे दो वांछित आरोपियों को सोमवार को आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी एक ट्रेन में सफर करते हुए मिले। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि झारखंड पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स और एक महिला आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं और ट्रेन से कहीं भागने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर जीआरपी ने तलाश अभियान शुरू किया और आगरा कैंट पहुंची ट्रेन को चेक किया। इसी दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर झारखंड पुलिस भी मौजूद थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर उन्हें झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश के खिलाफ धनबाद के चंद्रपुरा थाने में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने तथा जमशेदपुर के परसुडीह थाने में आपराधिक विश्वासघात, अपहरण और गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े मामले दर्ज हैं। आरोपी मूल रूप से बेंगलुरु के बनवासी थाना क्षेत्र के चर्च स्टेट सिटी इलाके का निवासी बताया गया है।
जीआरपी ने पकड़ी गांजा तस्करी की बड़ी खेप, दो आरोपी गिरफ्तार
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से करीब 7.5 किलो गांजा बरामद किया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर दक्षिण भारत से आई ट्रेन से उतरते समय दोनों युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके बैग से भारी मात्रा में गांजा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम निर्जुन कुमार और मनीष कुमार बताया, जो पटना, बिहार के निवासी हैं। दोनों को दोपहर बाद रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


