9.1 C
Agra
Homeआगराआगरा–अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को मिली रफ्तार, 2027 तक शुरू होने का लक्ष्य

आगरा–अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को मिली रफ्तार, 2027 तक शुरू होने का लक्ष्य

आगरा से अलीगढ़ को हाथरस के रास्ते जोड़ने वाले प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण अब तेज़ी से आगे बढ़ेगा। करीब 65 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब ज़मीनी स्तर पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके बन जाने से आगरा से अलीगढ़ का सफर महज़ एक घंटे में तय किया जा सकेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा कराए गए सर्वे में यह सामने आया है कि इस एक्सप्रेसवे पर 49 फुटओवर ब्रिज, अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इन संरचनाओं से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, कार्यदायी एजेंसी ने रूट का निरीक्षण पूरा कर निर्माण शुरू कर दिया है। योजना है कि दिसंबर 2027 तक इस मार्ग को आम जनता के लिए खोल दिया जाए।

दो चरणों में होगा निर्माण, 1536 करोड़ से अधिक का बजट

एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव के मुताबिक, इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लागत 1536.9 करोड़ रुपये तय की गई है।

  • पहला चरण: 36.9 किमी, अनुमानित लागत 820.40 करोड़ रुपये
  • दूसरा चरण: 28 किमी, अनुमानित लागत 716.50 करोड़ रुपये
  • यह एक्सप्रेसवे आगरा, हाथरस और अलीगढ़ के बीच आवागमन को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा, साथ ही पूरे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा देगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments