23.9 C
Agra
Homeखेलआईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की जोरदार वापसी, रोहित शर्मा को...

आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की जोरदार वापसी, रोहित शर्मा को मिल रही कड़ी टक्कर

टॉप-2 में ‘इंडियन टक्कर’, कोहली बनाम रोहित फिर सुर्खियों में

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम विराट कोहली को आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में मिला है। पूर्व भारतीय कप्तान ने लंबी छलांग लगाते हुए सीधे दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है और अब वह नंबर-1 पर मौजूद रोहित शर्मा के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।

रोहित अब भी शिखर पर, कोहली की पीछा तेज

नई आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा 782 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन विराट कोहली की बढ़ती रफ्तार उनके लिए खतरे की घंटी बन गई है। कोहली ने दो पायदान ऊपर चढ़ते हुए 773 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब बेहद कम अंतर रह गया है। आने वाले मुकाबलों में प्रदर्शन तय करेगा कि ताज किसके सिर सजेगा।

अन्य बल्लेबाजों को हुआ नुकसान

रैंकिंग अपडेट में कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल एक पायदान फिसलकर 766 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान भी एक स्थान नीचे आकर 764 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पांचवें और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम छठे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। भारत के श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब टॉप-10 में 10वें नंबर पर हैं। जबकि श्रीलंका के चरित असलंका एक स्थान की छलांग लगाकर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

जनवरी में होगी अगली लड़ाई

फिलहाल भारतीय टीम इस साल कोई और वनडे मुकाबला नहीं खेलेगी, ऐसे में खिलाड़ियों की रेटिंग में अब बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर आमने-सामने नजर आएंगे। उसी सीरीज के जरिए आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments