असम के होजाई जिला में शुक्रवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। सायरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई, जिससे इंजन सहित ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के अनुसार, हादसा रात करीब 2:17 बजे होजाई के चांगजुराई इलाके में हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन बेपटरी हो गई। नगांव के वन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और जांच में जुट गई है।
रेल परिचालन पर असर
घटना के बाद जमुनामुख–कामपुर खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों को अप लाइन से निकाला गया, जबकि बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावित कोचों के यात्रियों को अस्थायी तौर पर अन्य कोचों में खाली बर्थ पर ठहराया गया। ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने पर अतिरिक्त कोच जोड़कर यात्रा आगे बढ़ाने की योजना बनाई गई।
हाथी कॉरिडोर से बाहर हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल हाथियों के लिए चिन्हित कॉरिडोर नहीं है। लोको पायलट ने पटरियों पर झुंड देखकर तुरंत ब्रेक लगाए, लेकिन कम दूरी और रात के समय दृश्यता कम होने के कारण टक्कर टल नहीं सकी। पटरियों पर हाथियों के अवशेष फैलने से ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली कई ट्रेन सेवाएं भी बाधित रहीं। प्रशासन ने वन्यजीव सुरक्षा और रेल संचालन में समन्वय बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।


