9.9 C
Agra
Homeदेशअवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या...

अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, फिर तालाब में कूदकर दी जान

कुरुक्षेत्र | लाडवा लाडवा कस्बे के गांव दबखेड़ा में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी जान दे दी। मृतकों की पहचान रणदीप सिंह (35) और उसकी पत्नी निशा (32) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, वारदात रात करीब एक बजे की है। सोमवार तड़के गांव के तालाब के ठेकेदार ने सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को कपड़े और चप्पल उतारकर तालाब में कूदते देखा। सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और रणदीप का शव तालाब से बरामद किया। इसके बाद पुलिस जब उसके घर पहुंची तो कमरे में निशा का शव मिला, जिसके गले पर बेल्ट से गला घोंटने के निशान थे। पास ही चारपाई पर एक सुसाइड नोट भी मिला।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपती के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। पुलिस को शक है कि पत्नी के कथित तौर पर एक विदेशी, विशेषकर पाकिस्तानी नंबर से संपर्क और पैसों के लेनदेन को लेकर पति मानसिक दबाव में था। इसी विवाद ने घटना का भयावह रूप ले लिया।

ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि रविवार को रणदीप ने सरपंच प्रतिनिधि से मिलकर तलाक की बात रखी थी और शाम को वह पत्नी के साथ गुरुद्वारे भी गया था। बाहर से हालात सामान्य लग रहे थे, लेकिन रात में यह त्रासदी हो गई। घर के दूसरे कमरों में सो रहे दोनों बच्चों और बुजुर्ग मां को घटना की भनक तक नहीं लगी।

लाडवा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोनों के मोबाइल फोन, सुसाइड नोट और अन्य सबूतों को कब्जे में लेकर हर पहलू से जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। गांव के श्मशान घाट में दंपती का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। गांव में इस घटना के बाद शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments