आगरा। कमला नगर क्षेत्र में रिहायशी भूखंडों पर व्यावसायिक गतिविधियां चलने की शिकायतों के बाद आवास विकास परिषद ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को परिषद की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान जहां एक अवैध ढांचे को ध्वस्त किया गया, वहीं पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया।
अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के निर्देश पर दोपहर करीब एक बजे प्रवर्तन दल कमला नगर पहुंचा। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल जी.एम. खान ने बताया कि संबंधित भूस्वामियों ने आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यावसायिक निर्माण कर लिए थे। शिकायतों की जांच के बाद भवन संख्या ए-95 (मनीष अग्रवाल), ए-764 (ममता रानी), ए-796 (राम प्रसाद भारती), एफ-320 (सुरेश चंद्र अग्रवाल) और जी-391 (रश्मि गुप्ता) में चल रहे अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया।
परिषद की ओर से पहले ही कई बार नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आदेशों की अनदेखी की गई। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। हंगामे के बावजूद बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही। अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार ने स्पष्ट किया कि नियमों के विरुद्ध किए गए निर्माणों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


