पति ने उठाई आवाज, प्रेमी ने छीन ली जान—लखनऊ की दिल दहला देने वाली वारदात
लखनऊ के पारा इलाके के डिप्टी खेड़ा में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अवैध संबंधों का विरोध करना एक राजगीर को इतना महंगा पड़ा कि पड़ोसी ने उसकी पत्नी के सामने ही लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय शिव प्रकाश रावत के रूप में हुई है। वह पेशे से राजगीर था और पत्नी सविता व दो मासूम बेटों के साथ हैदर कैनाल नाले के पास रहता था।
परिजनों के मुताबिक, रात करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाला ऑटो चालक सतीश गौतम शिव प्रकाश के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। आवाज सुनकर शिव प्रकाश बाहर आया तो सतीश ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिव प्रकाश को आरोपी बाल पकड़कर घसीटते हुए कुछ दूर ले गया और फिर उसकी पत्नी के सामने ही बेरहमी से पीटकर उसकी जान ले ली। मृतक के पिता शिवदीन ने बताया कि सतीश गौतम और सविता के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। शिव प्रकाश को इसकी जानकारी हो गई थी और वह लगातार इसका विरोध कर रहा था। जुलाई महीने में उसने इस मामले में सतीश के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी का शांतिभंग में चालान हुआ था। तभी से सतीश रंजिश रखने लगा था।
पुलिस जांच में सविता के मोबाइल फोन से अहम सुराग मिले हैं। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला है कि सविता और सतीश घंटों फोन पर बात करते थे। घटना वाले दिन शाम छह बजे भी दोनों के बीच बातचीत हुई थी। पुलिस का आरोप है कि पति के विरोध के बाद सविता ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर सविता, उसकी बहन कविता और सतीश गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सविता और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। वहीं, कविता की भूमिका की जांच अभी जारी है।


