
अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की जॉर्जिया से सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ग्रीन, जो कभी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे मज़बूत समर्थकों में गिनी जाती थीं, अब उनके प्रखर आलोचकों में शामिल हो चुकी हैं। दोनों के बीच हाल के महीनों में कई मुद्दों पर खुलकर टकराव भी सामने आया है।
ग्रीन ने सोशल मीडिया पर जारी अपने 10 मिनट लंबे वीडियो संदेश में बताया कि वह वॉशिंगटन डी.सी. में खुद को कभी सहज महसूस नहीं कर पाईं। उनका कहना है कि राजधानी में उन्हें हमेशा ‘नफरत की नजर’ से देखा गया और वे वहां की राजनीति में फिट नहीं बैठतीं।
ट्रंप की पूर्व सहयोगी अब मुखर आलोचक
मार्जोरी टेलर ग्रीन कभी ट्रंप की ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ विचारधारा की जोशीली समर्थक थीं। लेकिन हालिया समय में उन्होंने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों, विदेश नीति और हेल्थकेयर पर ट्रंप के रुख की खुली आलोचना की। इसके बाद ट्रंप ने भी उन पर तीखा हमला बोला और उन्हें ‘गद्दार’ तक कह दिया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगला चुनाव ग्रीन के खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
विवादों से घिरी रही हैं ग्रीन
वीडियो में ग्रीन ने बताया कि उनका कांग्रेस में अंतिम दिन 5 जनवरी 2026 होगा। उनके इस्तीफे पर फिलहाल व्हाइट हाउस की कोई टिप्पणी नहीं आई है। ग्रीन ने 2019 में राजनीति की शुरुआत करते ही QAnon साज़िश थ्योरी का समर्थन किया था और कई विवादित बयान दिए, जिनके चलते वे बार-बार सुर्खियों में रहीं।
उन्होंने यह तक दावा किया था कि मुस्लिम सांसद इल्हान उमर और रशीदा तलीब कांग्रेस की वैध सदस्य नहीं हैं क्योंकि उन्होंने बाइबल की जगह कुरान पर शपथ ली थी।


