23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशअमेठी: शादी से लौटते समय बुलेट–डीसीएम की भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौत...

अमेठी: शादी से लौटते समय बुलेट–डीसीएम की भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौत से गांव में पसरा मातम

अमेठी जिले के थौरा गांव के पास शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने महाराजपुर समेत आसपास के इलाकों को शोक में डुबो दिया। बारात से लौट रहे तीन युवकों की बुलेट सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। तीव्र टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा अस्पताल में दम तोड़ गया।

जम्मू से छुट्टी पर आया था सैनिक, चंद घंटों में लौट गया शव

महाराजपुर के रहने वाले 32 वर्षीय उत्कर्ष सिंह सेना में तैनात थे। वे शुक्रवार दोपहर छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे। परिजनों से मुलाकात के बाद शाम को सीधे दोस्त की शादी में चले गए। कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर घर पहुंची तो पूरा परिवार बेसुध हो गया। पत्नी सोनम और छोटे बच्चों माही व रुद्र का रो-रोकर हाल बेहाल है। पिता शेर बहादुर बेटे पर ही निर्भर थे। छोटा भाई भी सेना में सेवारत है।

शनिवार को होनी थी दूसरे युवक की शादी की तैयारी, रात में उजड़ गया घर

बैजनाथ गांव के 30 वर्षीय अंशु सिंह घर के इकलौते बेटे थे। परिवार उसकी शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन सुबह उसकी मृत्यु की खबर ने सबकुछ बदल दिया। दो बहनें सदमे में हैं और माता-पिता की हालत संभल नहीं रही।

बजरंग की सरल मुस्कान छिन गई, गांव ने खोया सहयोगी युवक

25 वर्षीय बजरंग सिंह मेहनती और शांत स्वभाव के लिए गांव में जाना जाता था। शादी से लौटते समय हुई दुर्घटना में उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। माता-पिता और परिजन उसे याद कर बिलखते रहे।

कैसे हुआ हादसा

बारात महाराजपुर के शेरा लाल कोरी के घर से हारीपुर गई थी। लौटते समय थौरा गांव की सीमा पर बुलेट और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रवि सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

सुबह जैसे ही हादसे की सूचना गांव पहुंची, पूरा माहौल मातम में बदल गया। तीन घरों की खुशियाँ, तैयारियाँ और उम्मीदें रातों-रात खत्म हो गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments