15.3 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशअमरोहा में भीषण सड़क हादसा: एमबीबीएस के चार इंटर्न छात्रों की मौत

अमरोहा में भीषण सड़क हादसा: एमबीबीएस के चार इंटर्न छात्रों की मौत

अमरोहा में हुए सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की जान चली गई ।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार एमबीबीएस इंटर्न छात्रों की जान चली गई। तेज रफ्तार कार हाईवे के किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से जा टकराई, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

यह हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी जाने वाली सर्विस रोड के पास रात करीब 9 बजे हुआ। फोम के गद्दों से भरी डीसीएम वाहन सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान गजरौला की दिशा से आ रही दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डीसीएम में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर तेज धमाका हुआ और आसपास के लोग दहल उठे।

टक्कर के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से फंसी कार को डीसीएम से अलग कराया। कार के भीतर चारों छात्र बुरी तरह फंसे हुए थे। कटर से कार काटकर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल का निरीक्षण सीओ सिटी अभिषेक यादव ने किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मृतकों में दिल्ली द्वारका सेक्टर-16 निवासी आयुष शर्मा और त्रिपुरा के रामनगर, वार्ड नंबर-12 निवासी सप्त ऋषि दास शामिल हैं। अन्य दो छात्रों की पहचान अर्णव चक्रवर्ती और श्रेष्ठ पंचोली के रूप में हुई है।

बताया गया है कि चारों छात्र 2020 बैच के एमबीबीएस पासआउट थे और फिलहाल इंटर्नशिप कर रहे थे। एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी कि सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments