यूट्यूबर अभिषेक मल्हन, जिन्हें सोशल मीडिया पर फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर निजी ज़िंदगी को लेकर उड़ रही अफवाहों के चलते चर्चा में हैं। इस बार मामला उनकी कथित सगाई का है, जो अभिनेत्री जिया शंकर से जोड़ी जा रही थी। हालांकि, अभिषेक ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा है कि ये दावे पूरी तरह निराधार हैं।
“मेरा नाम बेवजह मत जोड़िए” – अभिषेक मल्हन
1 जनवरी को अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि लोग बिना किसी ठोस वजह के उनका नाम बार-बार किसी न किसी के साथ जोड़ देते हैं। उनका कहना था कि वह जिस शो का हिस्सा थे, वह चैप्टर काफी पहले बंद हो चुका है और तब से उनके स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है।
अभिषेक ने नाराज़गी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि हर साल इसी तरह की अफवाहें अचानक सामने आ जाती हैं, जो अब एक पैटर्न जैसी लगने लगी हैं।
सगाई की अफवाहें कैसे फैलीं?
दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि अभिषेक और जिया ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर लिया है और जल्द सगाई करने वाले हैं। इसके बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर भी तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे, यहां तक कि कुछ यूज़र्स ने यह तक कह दिया कि शो से बाहर आते ही दोनों ने सगाई कर ली।
जिया शंकर की तस्वीर ने किया सस्पेंस खत्म
इन चर्चाओं के बीच जिया शंकर ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन के साथ नज़र आईं। तस्वीर में शख्स उनका चेहरा सामने लाए बिना उनके माथे पर किस करता दिख रहा था। इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि वह अभिषेक के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। जिया ने कैप्शन में लिखा, “चलो 2025 में झूठी अफवाहों को यहीं छोड़ देते हैं।”
बिग बॉस ओटीटी 2 से शुरू हुई थीं चर्चाएं
अभिषेक और जिया के नाम पहली बार बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान जुड़े थे। शो के बाद दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ दिखे, जिससे डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिली। हालांकि, जिया पहले ही साफ कर चुकी हैं कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है।


