आगरा कैंट में घरेलू कलह बना मौत की वजह

आगरा कैंट क्षेत्र के अटल चौक के पास शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वाले एक मजदूर ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटकर मार डाला। पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद देखते-ही-देखते खौफनाक हिंसा में बदल गया।
आरोप है कि नशे की हालत में घर लौटे गुड्डू चौधरी का पत्नी ललिता से झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि उसने ललिता के चेहरे पर लगातार मुक्के बरसाए। मारपीट के दौरान महिला नाली में गिर गई। इसके बाद आरोपी ने उसके गले पर पैर रखकर दबा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग डर के कारण बीच-बचाव नहीं कर पाए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि गुड्डू मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है और काफी समय से पत्नी व पांच साल के बेटे के साथ अटल चौक के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था। गुड्डू मजदूरी करता था, जबकि ललिता छोटी-मोटी चीजें बेचकर परिवार का खर्च चलाती थी।
हिंसक वारदात के समय दंपती का बेटा माता-पिता को झगड़ते देख डर के मारे भाग गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मृतका व आरोपी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


