दक्षिणी बाईपास पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम महुअर के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मैक्स वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।

बताया गया कि मैक्स वाहन महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के एक जिले में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था। वाहन चालक केदार सिंह (निवासी – देवी सिंह का पुरा, थाना सैया) अपने जीजा वीरू के साथ सफर कर रहे थे। अचानक पीछे से आए ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पहुंची।
हादसे में केदार सिंह को गंभीर चोटें आईं और कुछ ही दूरी पर रायभा टोल प्लाजा के समीप श्रीजी ढाबे के पास उनकी मौत हो गई। घायल वीरू किसी तरह वाहन को वहां तक लेकर पहुंचे, जहां उन्हें अपने साले की मृत्यु की जानकारी मिली। सदमे में डूबे वीरू लगभग एक घंटे तक वहीं रुके रहे।
स्थानीय राहगीरों को संदेह होने पर उन्होंने टोल कर्मचारियों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा।
घायल वीरू का इलाज कराया गया है, जबकि क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मामला किरावली थाना क्षेत्र का होने के कारण संबंधित पुलिस को सूचित कर दिया गया है। अज्ञात ट्रक चालक की तलाश जारी है और पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।


