
बुधवार शाम अछनेरा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ठीक उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते खुद को सुरक्षित कर लिया।
बुलंदशहर के रहने वाले मनोज पौधों की सप्लाई लेकर खूतरे से अछनेरा की तरफ जा रहे थे। तभी अछनेरा दिशा से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार में लहराता हुआ दिखाई दिया। ट्रक की हालत देख मनोज को हादसे का अंदेशा हो गया।
खतरा भांपते ही मनोज ने तुरंत बाइक को सड़क किनारे छोड़ दिया और पटरी की ओर छलांग लगाकर दूर हट गए। कुछ ही सेकंड बाद अनियंत्रित ट्रक धड़ाम से पलट गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरबी टीम मौके पर पहुंच गई और सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए यातायात नियंत्रण संभाल लिया। उधर, ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से निकलकर सीधे अछनेरा थाने पहुंच गया।


