हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश कर दी है।

बीसीसीआई की ओर से 51 करोड़ का इनाम
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने घोषणा की कि पूरी भारतीय महिला टीम, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ को कुल 51 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को मजबूत करने के लिए बीसीसीआई लगातार कदम उठा रहा है। पहले जहां पुरस्कार राशि 2.88 मिलियन डॉलर थी, अब इसे बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर कर दिया गया है।
शेफाली और दीप्ति का धमाका
फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। शेफाली ने केवल 78 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
मिडल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़े, जबकि ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 24 गेंदों पर 34 रनों की तेज़ पारी खेली।
दीप्ति की गेंदबाजी से टूटी अफ्रीका की कमर
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए। दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने 7 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

अवॉर्ड्स की बरसात
- प्लेयर ऑफ द मैच: शेफाली वर्मा
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: दीप्ति शर्मा
इस जीत ने न केवल भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि मेहनत, आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।


