23.1 C
Agra
Homeदेशदेहरादून में पहली बार “नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान” — नारी शक्ति...

देहरादून में पहली बार “नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान” — नारी शक्ति को सलाम

देहरादून। उत्तराखंड की धरती ने एक बार फिर नारी शक्ति का परचम लहराया, जब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. विजय राहटकर की पहल पर राज्य की वीर महिला पुलिस अधिकारियों को “नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अपने तरह की एक अनूठी पहल मानी जा रही है, जो साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बनी महिला पुलिस अधिकारियों को समर्पित है। इस सम्मान के लिए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा जिन दो महिला अधिकारियों के नाम अनुशंसित किए गए, वे हैं —

  • ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी एवं 2019 बैच की प्रांतीय राजपत्रित अधिकारी
  • निर्मला राणा, इंस्पेक्टर, नरेंद्र नगर दोनों अधिकारियों को नागरिक सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, और कठोर परिस्थितियों में अनुकरणीय सेवा भावना के लिए वर्ष 2025 का “नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान” प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह नंदा देवी राज जात पूर्व पीठिका समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद तरुण विजय तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हुआ।

“खाकी सिर्फ वर्दी नहीं, यह समाज की सुरक्षा का प्रतीक है” — तरुण विजय

इस अवसर पर पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा — “पुलिस की आलोचना करना आसान है, पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब संकट आता है, जब प्राकृतिक आपदा या अपराध की छाया पड़ती है, तब सबसे पहले यही खाकी वर्दी वाले हमारे बीच खड़े होते हैं। नंदा देवी सम्मान समाज की ओर से उनके प्रति आभार का प्रतीक है।”

विज्ञान जगत के वीरों को भी सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विज्ञान धाम (साइंस सिटी) के प्रमुख डॉ. दुर्गेश पंत को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया।
साथ ही उनके नेतृत्व में कार्यरत सात युवा वैज्ञानिकों को “नंदा देवी विज्ञान वीर सम्मान” प्रदान किए गए —
कुमारी समृद्धि शर्मा, संतोष रावत, बिपिन कुमार सती, डॉ. भवतोष शर्मा, डॉ. राजेंद्र सिंह राणा, डॉ. पियूष जोशी और सिद्धार्थ माधव

कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति और नारी शक्ति की अभिव्यक्ति

समारोह में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भरद्वाज, विधायक सहदेव पुंडीर, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगरपालिका अध्यक्ष नीरू देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह, राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कमिटी के अध्यक्ष अनुज शर्मा, और ईएसएस सी मोर्चा प्रमुख आनंद चौहान सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय राहटकर ने तरुण विजय की माताजी विद्यामाता राजरानी जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और नारी सशक्तिकरण पर अत्यंत प्रेरक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का सांस्कृतिक आकर्षण रहा केंद्रीय विद्यालय, आईएमए के छात्रों द्वारा प्रस्तुत “नारी शक्ति” पर आधारित नृत्य-नाटिका, जिसने सभागार में उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया।

नंदा देवी सम्मान — नारी साहस और समर्पण का प्रतीक

यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं, बल्कि उत्तराखंड की वीरांगनाओं और वैज्ञानिक प्रतिभाओं के प्रति समाज के आभार का सजीव चित्र था। “नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान” ने यह संदेश दिया कि खाकी में भी करुणा है, विज्ञान में भी वीरता है, और नारी में अदम्य शक्ति है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments