19.4 C
Agra
Homeदेशचक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का कहर: विशाखापत्तनम में सभी उड़ानें रद्द, 120 ट्रेनें...

चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का कहर: विशाखापत्तनम में सभी उड़ानें रद्द, 120 ट्रेनें भी प्रभावित

विशाखापत्तनम: भीषण चक्रवाती तूफान मोन्था के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट निदेशक एन. पुरुषोत्तम ने बताया कि कुल 32 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा, “हम रोज़ाना लगभग 30 से 32 उड़ानें संचालित करते हैं, लेकिन चक्रवात के मद्देनज़र आज सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।” पुरुषोत्तम ने बताया कि हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के दिशानिर्देशों के तहत चक्रवात से पहले और बाद दोनों चरणों में सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।


विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर 16 उड़ानें रद्द

चक्रवात का असर विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर भी दिखा, जहां मंगलवार को 16 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
एयरपोर्ट निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने बताया, “सोमवार को सिर्फ एक उड़ान रद्द हुई थी, लेकिन आज दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों के लिए 16 उड़ानें रद्द की गई हैं।” हालांकि, पांच उड़ानें सीमित संचालन में चलाई गईं। रेड्डी के अनुसार, बुधवार की उड़ानों को लेकर निर्णय शाम तक लिया जाएगा।

तिरुपति में भी उड़ानें स्थगित

तिरुपति हवाई अड्डे पर भी चक्रवात का असर पड़ा है, जहां चार उड़ानें रद्द की गईं। एयरलाइनों ने एहतियातन मंगलवार के लिए सभी परिचालन स्थगित कर दिए हैं।

रेल सेवाएं भी प्रभावित – 120 ट्रेनें रद्द

हवाई सेवाओं के साथ-साथ रेलवे परिचालन पर भी तूफान का असर पड़ा है। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के एक अधिकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर से मंगलवार तक कुल 120 ट्रेनें रद्द की गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ के मंगलवार शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से टकराने की संभावना है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और राहत दल तैनात कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments